इस हिंदी पोस्ट में हम आपको Trojan Horse क्या है? यह कैसे काम करता है? इससे कैसे बचें? क्या आप ने कभी सोचा है की कैसे एक हैकर कही दूर बैठे कैसे आपके System के डाटा को चुरा लेते है या और आपको पता भी नहीं चलता है तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हैकिंग के बारे में आपको सब चीज़ पता चल जायेगा हम आपको अक्सर इस पर पोस्ट लिखते है तो आप बने रहे हमारे साथ आइये जानते है
What is a Trojan horse – Trojan horse क्या होता हैं?
यह एक malicious software होता है जो जो देखने में बिल्कुल असली लगता है। लेकिन अन्दर से यह खतरनाक वायरस होता है इसे एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर को silently control करने के लिए होता है इसे से हर वो काम किया जा सकता है जो हैकर करना चाहे जैसे की Data को Delete किया जा सकता है किसी file को copy किया जा सकता है पासवर्ड को चुराया जा सकता इत्यादि पुरे कंप्यूटर को अपने हिसाब से चलाया जा सकता है एक बार यह किसी System में घुस जाने पर तो दूसरे Malwares के लिए दरवाजे खोल देता है। मतलब इसे कंप्यूटर को हैक कब्ज़ा करने के लिए इसका use किया जाता है
Trojan Horse को rat ट्रोजन भी कहा जाता है। यह Hackers का काफी पसंदिता हथियार है। क्योंकि इसकी मदद से किसी भी System को Remotely Control किया जा सकता है। यानि कि दुनिया के किसी भी कोने में बैठा कोई हैकर आपके Computer को कंट्रोल कर सकता है। और उसे मनचाहे तरीके से इस्तेमाल कर सकता है। वो एसे बिहेब कर सकता है जैसे की अपना कंप्यूटर को चलता है पहले से अब तक जितनी भी हैकिंग हुई ये इसी सॉफ्टवेर से हुई है और आगे भी इसे से होगी यह समय के साथ अपडेट भी किया जा सकता है
हिस्ट्री ऑफ़ ट्रोजन वायरस
Trojan Horse
दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि एक Malware वायरस का नाम आखिर Trojan Horse क्यों रखा गया होगा? इस सवाल को जानने के लिए इतिहास में जाना होगा असल में इसके पीछे एक कहानी है।

इसका नाम Trojan horse इसलिए रखा गया क्युकी जब Greek और Trojan के बिच war लड़ाई हुई थी तब Greek के जो सेनिक थे वो एक horse बनाया था जो इतना बड़ा था की Greek की जो सारे सेनिक थे उसे horse में छुपा दिया गया था और troy के गेट के सामने रख दिया गया था और जब troy के जो सेनिक थे उन्हें ऐसा लगा की सायद Greek वाले हर मान चुके है और उन्होंने संधि के लिए horse भेजा हुआ है तो उन्होंने इसे गेट के अंदर ले लिया जब रात हुई और सारे troy के सेनिक सोये हुए थे तब Greek के सरे horse में छुपे हुए सेनिक horse से बहार निकले और पुरे troy के महल को अपने नियंत्रण में ले लिया और इसी तरह से Greek ने जंग जीती थी तो इसे के base पर Trojan horse का नाम दिया गया है क्युकी Trojan जब आपके कंप्यूटर तक पहुचते है तो अपनी पहचान बदलकर किसी अछि फाइल के साथ पहुचते है जैसे jpg software mp4 pdf जिसे user बहुत भरोसे के साथ अपने कंप्यूटर में run करते है चलाते है तो वह file run हो जाती है जो आपके background में चलती रहती है आप इसे नहीं देख सकते है और Trojan के द्वारा एक हैकर आपके कंप्यूटर को remotely चला सकता है
Purpase To Create Trojan
Full Pc Control
Crash The Computer
Data Coreption
Formatting computer
Steal Password
Working Of Some Trojan ट्रोजन हॉर्स का System में प्रवेश
सबसे पहले इस ट्रोजन हॉर्स सॉफ्टवेर से वायरस को create किया जाता है और इसे binder की हेल्प से इमेज या दोकोमेंट में आत्ताच कर दिया जाता है जिसे की देखने में एक इमेज लगता है और फिर इसे टारगेट तक यानि आपको भेजा जाता है जब आप इस इमेज को open करते है तो या एक्सीक्यूट रन हो जाता है बैकग्राउंड में आपकी कण्ट्रोल उस हैकर के पास चला जाता है
कुछ ऐसे Trojan बनाये गए है जो%systemroot%\Windows\System32/drive में Space.dll एक्स्टेन्शन के साथ सेव हो जाते है actual में कंप्यूटर की सिक्यूरिटी इसे हटाता नहीं है क्युकी use दिख ही नहीं पता तो इसी वजह से यह Trojan बने रहते है और आपके पास कंप्यूटर को format करने के अलावा और कोई उपाय नहीं होता है Trojan जब भी एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में अकेले travel नहीं करता है किसी फाइल के द्वारा चुप कर आते है आप Trojan को देख कर पहचान नहीं सकते है Trojan को किसी सॉफ्टवेर से joint कर के हैकर द्वारा भेजा जाता है वो file कोई भी हो सकती है जैसे mp4 jpeg document etc.
आपको और अच्छे से समझने के लिए आपको जानना होगा की binder क्या होता है तब आप अची से समझ सकते है
What Is Wraper and Binder
wraper एक ऐसा software होता है जो एक Virus file को दुसरे किसी file में bind कर देता है और फिर virus को दुसरे कंप्यूटर में send किया जाता है ईमेल के माध्यम से वेबसाइट के throu
Same wraper Samle
yet Another Bilder
One File Exe Builder
इस तरह के tool से दो अलग अलग file को एक file में joint कर सकते है
इनकी यही खासियत की वजह से एक user Trojan file को नहीं देख पता है
आइये एक इमेज से समझते है

आप इस इमेज को देख सकते है एक फोटो है और एक trojan file है wraper tool से joint करने पर एक image file बन जाती है और जब इस image को victim देखेगा की यह फोटो है तो use open कर देता है
यह file कुछ भी हो सकता है wraper या binder की मदद से trojan malisius code को किसी file में जोड़ देता है तो वह file victim को जब
Auto Start Mathod
जब Target के कंप्यूटर में trojan पहुचते है तो कुछ कंप्यूटर के रजिस्ट्री file को damage करता है जिसके वजह से ये बार बार boot करते रहता है जब आप कंप्यूटर बंद कर के दुबारा on करते है तो ये दुबारा run हो जाता है जैसे की HKLM\Software\Microsoft\Windows\Current\Version\Run
HKLM\Software\Microsoft\Windows\Current\Version\Runonce
HKLM\Software\Microsoft\Windows\Current\Version\Run Services
Type Of Trojan
6 तरह के ट्रोजन होते है
- Remote Acces Trojan
- Data Sending Trojan
- Destructive Trojan
- DDOS TROJAN
- Proxy Trojan
- Security Disabler Trojan
- Remote Access Trojan:- वो होता है जिस से victim का पुरे कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर सकते है अपने pc से हैकर वो सब कुछ कर सकता है जो वो करना चाहे
- Data Sending Trojan:- यह वो होते है जो ईमेल के माध्यम से send किये जाते है और इस तरह के जो Trojan होते है वो पासवर्ड सेंसेटिव जानकारी को चुराने के लिए होता है
- Distractive Trojan:- वह होते है जो आपके pc के file को delete कर सकते है operating system crept कर सकता है
- DDOS TROJAN:-जब भी ATACKER को DDOS Attack करना होता है तो हैकर victim के कंप्यूटर को as Zombie use करता है मतलब victim के कंप्यूटर को silently हैकर अटैक करने के लिए इस्तेमाल करता है
- Proxy Trojan :- किसी और system को हैक करने के लिए या खुद की location छुपाने के लिए प्रॉक्सी Trojan का use किया जाता है
- Security Disabler Trojan:- इस से आगे और अटैक करने के लिए सिक्यूरिटी system को हटाने के लिए होता है
Protect Trojan Attack
Browser Redirects To Unknown page
Antivirus is either disabled or
Mal-Function strange popup
Chat Messages Appear on the victims system
The isp samplains that the victim computer ip scaning
The Computer shut down Automatically
Ctrl+alt+del stop workings
Printer Prints Docoment Automaticaly
Trojan Horse से कैसे बचें?
ट्रोजन हॉर्स को पहचानना मुश्किल है पर आप थोड़ी-सी सावधानी बरतें, तो अपने Computer को Trojan malware Attack से बचा सकते हैं। इसके लिए निचे दिए गए कुछ कार्य जरूर करें
- अपने System को नियमित रूप से Update करें। खासकर System Updates और Security Patches को
- Computer में एक अच्छा Antivirus रखें। और उसे हमेशा अप-टू-डेट रखें।
- Trust Websites से ही Software या File Download करें।
- Email Attachments को खोलने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह Safe है या नहीं।
- Web Browsing के दौरान Pop-ups और Ads को कभी क्लिक न करें।
- सोशल मीडिया, ईमेल, मैसेज आदि में मौजूद Suspicious Links को खोलने से बचें।
- cracked,free और Pirated Software को इस्तेमाल नहीं करे
- हमेशा Legitimate Programs ही इस्तेमाल करें।
दोस्तों आज के पोस्ट में जाना की ट्रोजन हॉर्स क्या होता है कैसे काम करता है और कितना प्रकार को होता है कैसे इस से बच सकते है अगर आपको यह मेरी पोस्ट कैसे लगी आप कमेन्ट कर के बता सकते है और इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट inhacker.com पर आते रहे मिलते है next पोस्ट में